खखरेरु फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के निश्कर्षण परिवहन व बिक्री रोकथाम के क्रम में व क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर 28 सितम्बर को बैरी जाने वाली सड़क के पास देशी शराब बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर रामलाल पुत्र राम निहोरे उम्र लगभग 64 वर्ष निवासी बैरी को गिरफ्तार किया जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15पव्वा मसाले दार शराब मार्का जोशीला 180 LM.UP90V सप्लाई बरामद हुआ इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 60के तहत आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है