खागा/फतेहपुर
खागा तहसील समाधान दिवस में मौसम को खराब देखते हुए भारी संख्या में फरियादियों का ताता लगा जहां पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह व नवांगतुक उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तथा क्षेत्राधिकारी संजय सिंह महोदय की संयुक्त बैठक समाधान दिवस में 153 फरियादियों ने अपनी फरियाद लगाई जहां पर 27 फरियादियों की शिकायत मौके पर निस्तारित करते हुए शेष शिकायतों पर विभागीय कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए आदेश दिए तो वहीं पर ग्राम पंचायत बमरौली थाना धाता जनपद फतेहपुर का रहने वाला धनराज पुत्र पितई कोरी ने फरियाद लगाते हुए बताया कि पूर्व 31/3/1980मे ग्राम पंचायत बमरौली पर एक खड़ाहल नुमा प्लाट पूर्व से पश्चिम 25 हाथ तथा उत्तर से दक्षिण 20 हाथ जरिए बैनामा क्रय किया था जो कि प्रार्थी के पुश्तैनी मकान से सटा हुआ था जहां पर पारिवारिक जनों व ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर सहन की जमीन पर कब्जा नुमा लकड़िया और ईट पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे हटवाने के लिए धाता पुलिस प्रशासन की हीला हवाली के चलते खागा तहसील परिसर समाधान दिवस में महोदय जी से फरियाद सगाई