ब्रेकिंग न्यूज
फतेहपुर

वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में फोटोकॉपी व्यय के नाम पर निकाले गए ₹ 3850

इतना ही नहीं मिट्टी पुराई के नाम पर अभय सिंह को पंचायत के खाते से ₹ 1,15,150 का किया गया भुगतान

दोनो भुगतान व्यक्तिगत नाम से करे गए यानी बिना जीएसटी बिल के

ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यों के लिए माधव प्रसाद नामक व्यक्ति को दिए गए ₹ 1,43,748

उक्त मामलों में पंचायत सचिव ने दी सफाई

लेकिन सवाल तो ये है कि जब पंचायत में अपना कंप्यूटर, प्रिंटर आदि है तो बाहर से 3850 रुपए की फोटोकॉपी का भुगतान क्यूं? अगर मिट्टी पुराई के नाम पर अभय सिंह को 115150 रुपए दिए गए तो मिट्टी खनन का परमिशन और ट्रेडर्स का बिल कहां गया? माधव प्रसाद को एक मिस्त्री बताया गया तो सवाल ये है कि एक मिस्त्री को इतना भुगतान किस आधार पर, मान लिया कि इसमें लेबर का भी पैसा जुड़ा है तो क्या लेबर का खाता नहीं था और अगर लेबर का खाता नहीं है तो माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई जनधन योजना का लाभ इस पंचायत के मजदूरों को नहीं मिला…

इस प्रकरण की जानकारी के लिए खण्ड विकास अधिकारी – धाता को उनके सरकारी CUG नंबर एवं उनके अन्य पर्सनल नंबर पर कई कॉल किया पर कॉल नहीं उठी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here