फतेहपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से अतिसंवेदनशील बूथ ग्राम पंचायत रारा विकास खण्ड भिटौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रारा – मंगतपुर और मसवानी नगर क्षेत्र फतेहपुर के कम्पोजिट आर्दश विद्यालय मसवानी में चौपाल लगाकर नागरिकों से संवाद कर निर्भीक, निडर होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए नागरिक को जागरूक किया गया और साथ ही कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु मास्क प्रयोग, दो गज की दूरी, साबुन पानी से हाथ धोते रहने के प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया। उन्होंने मतदान के महत्व के बारे मे बताया कि मतदान लोकतंत्र का मजबूत आधार है, मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाये। लेखपाल द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत रारा में 3603 मतदाता है, और मसवानी नगर क्षेत्र में लगभग 4000 मतदाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव से सम्बंधित किसी भी कार्य के लिए जनपद में बनाये कंट्रोल रूम के न0 1950 अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। बूथवार बनाये गये मतदान केंद्रों का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये , मसवानी नगर क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने लिए श्री वसीम अहमद को यूथ आइकन बनाने के साथ ही 26 जनवरी को सम्मानित करने को कहा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त ग्राम पंचायत/ नगर क्षेत्र के सभी लाइसेंस शास्त्र धारको के कारतूस का विवरण लेंने के साथ चिह्नित असमाजिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देश थाना प्रभारी को दिये । इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री डी0सी0 मिश्र, ग्राम प्रधान, सभासद, नागरिकगण सहित अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here