बाराबंकी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत आज सोमवार को नगर क्षेत्र के नाका सतरिख स्थित लखन मार्किट से नेबलेट तिराहे तक “नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान” रैली का आयोजन औषधि निरीक्षक सीमा सिंह की अगुवाई में किया गया। जागरूकता रैली के दौरान मेडिकल स्टोर्स संचालकों को जागरूक करने के साथ साथ मेडिकल स्टोर्स पर “अनाधिकृत व्यक्ति को नारकोटिक्स औषधि का विक्रय किया जाना दंडनीय अपराध है” इस आशय से संबंधित पोस्टर भी चस्पा किये गए।गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशो व उत्तर प्रदेश शासन व जिला प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के क्रम में बच्चो में द्रव्य प्रदार्थो के व्यसन और अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद के कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला व तहसील स्तरीय पदाधिकारियों के साथ लखन मार्किट से नेबलेट तिराहे तक “नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान” रैली निकाल कर मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना चिकित्सक के पर्चे के अनाधिकृत व्यक्तियों को नारकोटिक्स औषधि का विक्रय न करने, इस आशय के बोर्ड लगाने व सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही शेड्यूल एच-1 के अभिलेख पूर्ण रखने के लिए जागरूक किया गया।रैली में मुख्य रूप से औषधि निरीक्षक सीमा सिंह, बाराबंकी कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, जिला महामंत्री विजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, रामसनेहीघाट अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, जैदपुर डब्बू जायसवाल, कुर्सी अध्यक्ष सुनील जायसवाल समेत काफी तादाद में अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here