खखरेरु फतेहपुर सूबे की योगी सरकार द्वारा कई गांवों को जोड़ कर नगर पंचायत पंचायत बनाया गया है जिससे प्रत्येक गांव का विकाश हो सके गांव को शहर जैसी सुविधाएं मिलें लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत द्वारा बिकाश का दावा तो किया जा रहा है लेकिन यह दावा फेल नजर आ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के पन्डित दीन दयाल नगर जो कि वार्ड नं 5 में आता है घसीटे लाल के घर से महेन्द्र बाजपेई के घर तक जो आगे इन्टर लाकिंग रास्ते में जुड़ा है आज तक न तो नाली का निर्माण हुआ न ही खड़ंजा लगा है जिससे नगर के रहने वाले लोगों को पानी भरे रास्ते से निकलना पड़ता है बरसात में तो इस रास्ते से निकलना और भी मुश्किल काम है बच्चे बूढ़े इस रास्ते निकलते हुए फिसलकर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं व उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं नगर के रहने वाले विकास चन्दन अजय आदि ने बताया कि कई बार जिम्मेदार लोगों से इस समस्या के निस्तारण हेतु कहा गया लेकिन अनसुना कर दिया गया इस सम्बन्ध में ई ओ कुमार गौरव से बात करने पर बताया कि मैं अभी नया आया हूं जानकारी नहीं है जो पुराने कार्य है उनको मैं देख रहा हूं नये कार्य के लिए डोंगल भेज दिया गया है