दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी आयुष्मान योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर अदिती श्रीवास्तव ने मरकामऊ पंचायत भवन पहुंच कर औचक निरीक्षण किया मुख्य रूप से यह औचक निरीक्षण आयुष्मान योजना की परख को लेकर था जिसमे आयुष्मान कार्ड के चल रहे कार्य में तेजी लाने की बात पंचायत सहायक को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
बुधवार को खंण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर ने करीब अपहरन 3 बजे पंचायत भवन रसूलपुर,बदोसरांय का निरीक्षण करते हुए मरकामऊ पहुंची औचक निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सहायक मरकामऊ से कार्य में तेजी लाने की बात कही और कहा यदि कोई समस्या आती है तो हमे अवगत कराए समस्या का समाधान किया जाएगा रसूलपुर में 3 कार्ड बदोसरांय 12 कार्ड मरकामऊ में 5 कार्ड बने जिस पर बी डी ओ ने आयुष्मान कार्डो की संख्या कम होने के कारण सभी पंचायत सहायकों को अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here