हादसे में गंभीर घायल दो बैंक कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया गया भर्ती
कौशांबी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छीपुर के निकट एक कार का अचानक टायर फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गयी सूचना पाकर मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह शमशाबाद चौकी इंचार्ज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं हादसे की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान सेलरहा पश्चिम एवं आसपास की जनता भी मौके पर पहुंची है और गड्ढे में पलटी कार को सीधा कर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला है एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है कार में सवार सर्राफा व्यवसाई की हादसे में मौत हो गई है और उसमें सवार दो बैंक कर्मी गंभीर घायल हैं सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने मृतक सरार्फा व्यवसाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के टीकडडीह गांव के मजरा बैराहना निवासी ऊधोश्याम कुशवाहा उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र झाबूलाल कुशवाहा ने फतेहपुर जनपद में सर्राफा की दुकान खोल रखी है प्रतिदिन वह ट्रेन से जाते थे लेकिन आज उनके साथी देवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र अरिमर्दन सिंह निवासी फतेहपुर और अर्जुन सिंह पुत्र हीरालाल निवासी फतेहपुर ने उन्हें कार से चलने के लिए तैयार कर लिया तीनों फोर्ड एस्पायर कार नम्बर यूपी 71 एएम 7162 में सवार होकर फतेहपुर जा रहे थे जैसे ही कार सवार मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के लच्छीपुर गांव के पास नहर रोड पर पहुंचे कार का टायर अचानक फट गया जिससे कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई हादसे में सर्राफा व्यवसाई ऊधोश्याम की मौत हो गई है इस हादसे में बैंक कर्मी देवेंद्र प्रताप सिंह और अर्जुन सिंह गंभीर घायल हैं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ग्राम प्रधान वा आम जनता के सहयोग से पुलिस ने कार सीधी करा कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों का जमावड़ा लगा है