संवादाता थरियांव फतेहपुर
थरियांव विकासखंड हसवा के रामपुर थरियांव स्थित मां शीतला धाम मंदिर में सुबह से ही मां शारदा देवी मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। श्रद्धालुओं ने मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर मां शारदा धाम मैहर की पद यात्रा शुरू की।
बुधवार की सुबह से ही मां शीतला धाम में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर दोपहर 12:30 बजे डी जे व गाने बाजे के साथ झूमते हुए मैहर धाम की पदयात्रा रवाना हुई।
पदयात्रा का जीटी रोड थरियांव स्थित प्रेम स्वीट हाउस में राम प्रकाश मोदनवाल और थरियांव गांव निवासी अनिल ने सभी श्रद्धालुओं को हलवा , कढ़ी चावल का खिलाया। पदयात्रा चल रहे श्रद्धालुओं को समाजसेवी भोला अनाड़ी ने शीतल जल की उच्चतम व्यवस्था किया। पदयात्रा 18 वर्ष पूर्व से चल रही है।
पदयात्रा के संचालक अनिल कुमार गुप्ता ने भक्तों को रास्ते में चलने के गुर बताएं श्रद्धालु सात दिन की पैदल यात्रा का नवरात्र के पहले दिन मैहर धाम में शारदा माता के दर्शन करेंगे।
इस मौके पर कमल सिंह लोधी, राजेंद्र लोधी,सुरेश यादव,कैलाश मौर्य,राजनमौर्य,गोलू,रामप्रसाद,दिनेश पंडा,बिरेंद्र गिरी महराज आदि मौजूद रहे।