फतेहपुर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर ने बताया कि आज दिनांक-08.12.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के तत्वाधान में माननीय श्री रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुये जिला कारागार, फतेहपुर में जेल निरीक्षण एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त जागरुकता शिविर में श्रीमती अर्पणा त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर व जेल अधीक्षक श्री मो0 अकरम खान, श्री अंजनी कुमार डिप्टी जेलर व जेल पी.एल.वी. उपस्थित रहे।
आज विधिक जागरुकता शिविर में महिला बंदियो एवं पुरुष बंदियो को उनके विधिक अधिकारो की जानकारी दी गयी जिसमें बंदियो के हित में आयोजित नालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गयी और आयोजित होने वाली आगामी विशेष जेल लोक अदालत में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल बंदियो की संख्या-1532 है जिसमें 1457 पुरुष बन्दी, 43 महिला बंदी एवं किशोर बंदी 32 उपस्थित पाये गये । सभी बंदियो से अधिवक्ता के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तथा यह भी बताया गया यदि उनके पास अधिवक्ता उपलब्ध न हो तो जेल अधीक्षक के माघ्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित कर सकते है।
जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाता है कि आयोजित होने वाली आगामी विशेष जेल लोक अदालत मे उन बंदियो के अधिकाधिक संख्या में प्रार्थना पत्र प्राप्त करे जो अपना जुर्म स्वीकार करना चाहते हो एवं लोक अदालत में भाग लेना चाहते हो का विवरण सहित कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करना सुनिश्चित करे।