*
संवादाता थरियांव फतेहपुर
थरियांव ।थरियांव थाना क्षेत्र के मुरावं गांव के एक छात्र की ट्रेन से कटकर हुई मौत। मुरांव गांव के गुरु चरन पाल की पत्नी और दोनों पुत्र एक साथ अपनी मां(सावित्री देवी)के साथ फतेहपुर में अपने मामा के मकान में रहते थे। बड़े भाई का नाम ऋषि पाल और छोटे भाई का नाम शिवा पाल था। मृतक छात्र की उम्र 16 वर्ष थी। और वहीं से दोनो भाई रहकर अपनी पढ़ाई करते थे। दोनों भाई फतेहपुर के राधानगर में स्थित सागर कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई करते थे। मृतक छात्र कक्षा 9 में पढ़ता रहा है। और उसका छोटा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ रहा था। दोनो भाई अपनी मां के साथ मिलकर रहते थे। और दोनों भाई रोज प्रतिदिन टहलने के लिए जाया करते थे। रोजाना की तरह आज सुबह भी टहलने के लिए गए थे। दोनों भाई दौड़ते हुए रेलवे लाइन के पास पहुंचे, जहां प्रयागराज से कानपुर जा रही एक मालगाड़ी गुज़र रही थी। दुर्घटना में ऋषि पाल उस मालगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना सुबह लगभग 6 बजे की है।
जानकारी मिलते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल रहा।
स्थानीय प्रशासन ने भी इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।