फतेहपुर। जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बा में घर के बाहर दरवाजे सो रहे परिवार पर बीती रात रास्ते से गुजर रही ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें दबकर एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला रामपुर तकिया निवासी आशिक अली का 40 वर्षीय पुत्र साबिर उसकी 40 वर्षीय पत्नी रशीदा 18 वर्ष पुत्री रिजवाना व 7 वर्षीय पुत्र आरिफ पूरा परिवार घर के बाहर दरवाजे रात को सो रहा था। तभी दरवाजे रोड से ईट भरी ट्रैक्टर ट्राली गुज़री दरवाजे सो रहे परिवार के ऊपर पलट गई। जिसमें दबकर साबिर की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी पुत्री व पुत्र तीनों घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।