संवाददाता हस्सान रज़ा
आज थाना कोतवाली बदोसराय में क्षेत्राधिकार की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई।जिसमें सभी सम्मानित लोग व क्षेत्र के प्रधानों को अवगत कराया गया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में रूट डायवर्जेंट को मद्दे नजर रखते हुए 18 से 22 तारीख तक अयोध्या की तरफ पैदल या किसी साधन से प्रस्थान न करें क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान ने सभी प्रधानों को इस बारे में अवगत कारण की कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में सभी लोगों को इस बारे में अवगत कराएं की कोई भी व्यक्ति किसी भी साधन से और ना ही पैदल प्रस्थान करे इस मीटिंग में मुख्य रूप से मौजूद रहे क्षेत्राधिकार हर्षित चौहान,थाना अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव,इंस्पेक्टर सलीमुद्दीन खान,इंस्पेक्टर सालिक राय,थाना बदोसराय पुलिस स्टाफ के साथ-साथ सम्मानित प्रधान व क्षेत्र के लोग मौजूद थे।