समस्याओं के शीघ्र निवारण ना होने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावानी
जिलाधिकारी को अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापना किया प्रेषित
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिषर उस वक़्त गूंज उठा जब गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में महाप्रदर्शन में पहुँची बड़ी संख्या में महिलाओं नें कलेक्ट्रेट में प्रवेश किया जहाँ भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी व महिला उत्पीड़न के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए संगठन नें अपनी सात प्रमुख मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित कर समस्याओं के अतिशीघ्र निवारण किये जाने हेतु शासन प्रशासन से पुरजोर मांग की है | ज्ञापन में प्रमुख मांगे इस प्रकार से रहीं कि असोथर ब्लॉक के अढ़ावल ग्राम में सरकारी राशन कोटा की दुकान का प्रस्ताव मुख्य ग्राम अढ़ावल में ना करके एक छोटे से मजरे गंधुवा डेरा में कर दिया गया है जबकि उस मजरे की आबादी मुख्य ग्राम अढ़ावल से बहुत ही कम है जबकि अढ़ावल में हजारों की आबादी है अतः कोटा की दुकान अढ़ावल में ही बने | बहुआ ब्लाक के सुजानपुर में घरों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाईन को हटाया जाये | जिंदपुर टोलप्लाजा की जनपद वासियों से अवैध वसूली बंद की जाये | किसानों की फसले बिना पानी के सूख रही हैं अतः नहरों में निरंतर पानी छोड़ा जाये | गौशालाओं में मवेशीयों के लिए समुचित ब्यवस्था हो व थानों में महिलाओं सहित आम जनमानस की सुनवाई तत्काल हो और बहुआ ललौली सहित जनपद के खस्ताहाल मार्ग ठीक किये जाए इन मांगो को लेकर संगठन नें कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया | अध्यक्ष हेमलता पटेल नें कहा कि समस्याओ के शीघ्र निवारण किये जाने का आश्वासन प्राप्त हुआ है हमें आशा है कि जल्द समाधान किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में संगठन वृहद आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, नीलम, प्रभा, सुनीता, रंन्नो, रंजना,सुमन, अनीता, कमला, शोभा, राजरानी, गोमती, संयोगिता, मधू, रेखा, सुधा, विमला, गंगाविशुन सहित बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं |