कौशाम्बी – सौरई बुजुर्ग गांव में लगे 33 केवी ट्रांसफॉर्मर में उतरा करंट जिसकी चपेट में आने से बेजुबान गाय की मौत वहीं कुछ गांव वालों का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर में पहले से उतरता करंट है जिसकी शिकायत हम विभागीय व पावर हाउस में की है जिसकी लापरवाही के चलते आज बेजुबान गाय की मौत हो गई अगर विभाग इसी तरह लापरवाही करता रहा तो आए दिन और बड़ी घटना हो सकती है जिसको देखते हुए विद्युत विभाग को तत्पर ट्रांसफार्मर को करंट मुक्त करना चाहिए जिससे आगे कोई अनहोनी न हो सके अगर सब कुछ ऐसा रहा तो विद्युत विभाग व कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कोई बड़ी घटना की दावत दी जा सकती है
जबकि सूबे की सरकार योगी आदित्यनाथ के फरमान सभी विभागों में झूठे साबित हो रहे हैं