बस्ती। थाना सोनहा पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में चोरी की मोटर साइकिल के साथ मनीष पाण्डेय पुत्र रूद्र नरायन पाण्डेय ग्राम मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। बरामद सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल का नम्बर यूपी 51 एबी 5146 है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया की यह गाड़ी मैं अपने दोस्तों के साथ मिलकर 18 अगस्त 2024 को पिपरा गांव से एक घर के बाहर से चुराया था। यह गाड़ी एक जगह पेट्रोल ख़त्म हो जाने के कारण छिपा कर रखा था। आज राते में मोटरसाइकिल में पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरने जा रहा था कि गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्रा तथा एसआई उमाशंकर त्रिपाठी का योगदान रहा।