खागा (फतेहपुर)कस्बे के बड़े भीट बाबा मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों सहित समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और इस मेले में श्रृद्धालुओ ने श्री दुर्गा मां की पूजा अर्चना व श्रीराम चरित मानस पाठ एवं भण्डारे का भी आयोजन किया।
खागा कस्बे के सिद्ध पीठ बड़े भीट बाबा मंदिर में श्रीराम नवमी अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले श्रृद्धालुओ द्वारा बड़े बड़े झंडा चढ़ाया जाता है। और घरेलू आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकानें व गर्मियों में शुद्ध शीतल पेय जल वाली सुराही,मटकी व मटका आदि की दुकानें लगती है। बताया जाता है कि इस मेले में बिकने वाली सुराही, मटकी व मटका एक विशेष प्रकार की मिट्टी से निर्मित होती है।इन खास तरीके की मिट्टियों से निर्मित बर्तनों की महत्ता है जिसके कारण एक एक छोटे बड़े ठेरो बर्तन बिक्री हो जाते हैं।इसी प्रकार से यहां पर जो भी श्रृद्धालु मिन्नते लेकर झंडा चढाता है।उसकी मिन्नतें पूरी होती है। और श्रृद्धालुओ द्वारा एक से एक बढ़-चढ़कर बड़ा से बड़ा झंडा चढ़ाते हैं।तथा मेले में गूम घूमकर उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी करते हैं। और समाजसेवियों व श्रृद्धालुओ द्वारा चर रहे रामचरित मानस पाठ व भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते है।
इस विशाल मेले में आये हुए श्रृद्धालुओ की चार चौकस सुरक्षा ब्यवस्था स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा करायी जाती है।जो दोपहर बाद से घूंम घूंमकर निकरानी करते रहते है।जिससे अराजकता फ़ैलाने वाले अपराधियों के हौसले पस्त रहते हैं।वही कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर दरोगा सहित सिपाहियों व महिला सिपाहियों की टीमें लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here