आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को गंगा समग्र इकाई द्वारा विश्व नदी दिवस की जनपद के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर गोष्टी आयोजित की गईगंगा समग्र खागा इकाई ने मनाया गया विश्व नदी दिवस
आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को गंगा समग्र की खा गई इकाई द्वारा विश्व नदी दिवस की पूर्ण साध्य पर जनपद के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर गोष्टी आयोजित की गयी जिसमें विश्व नदी दिवस के अवसर पर स्वर्गीय राम मनोहर शुक्ला जूनियर हाई स्कूल में प्रांत प्रमुख रामप्रसाद विश्वकर्मा जी , जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह चौहान , एवं लल्लन सिंह प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विश्वकर्मा अनीश कुमार शुक्ला सहित सम्मिलित होकर विद्यालय में विश्व नदी दिवस उत्सव मनाया गया विश्व नदी प्रत्येक सितंबर माह की चौथे रविवार को मनाया जाता है जिसमें छात्रों को बताया गया कि नदियों के प्रति घट रही आस्था पर प्रकाश डाला जाए एवं ग्राम सभा सरोवरों को सुंदरीकरण कराए जाने का महत्व बताया गया छात्रों को राम प्रसाद जी ने छात्रों को बताया की नदियों एवं तालाबों में कूड़ा करकट एवं पूजा की सामग्री प्लास्टिक आदि को नदी में प्रवाहित ना करें साथ ही राघवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि नदियों को सोता है तो ब्राह्मण चरण नदी को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया और साथी समझा जाए समझाया गया की गंगा की आरती अमावस्या व पूर्णिमा को अवश्य करें एवं गंगा गीत कार्य कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें अमित कुमार राजन पिंटू विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।