इटावा-वेब सीरीज कुख्यात वे ऑफ चंबल निर्देशक धर्मेन्द्र बघेल, लेखक सुनील कुमार, प्रोडयूसर आर बी एस प्रोडक्सन हाउस के ऑनर उपेंद्र यादव हैं।होटल मे पत्रकारों को प्रेसवार्ता मे बताया कि उपेंद्र यादव का विजन है जो यहां की संस्कृति और भाषा को बड़े लेबल पर लेकर जाएं। चम्बल की सच्ची कहानियों पर आधारित ये वेब सीरीज के पहले सीजन की शूटिंग इटावा के आसपास की रीयल लोकेशन पर होगी। अवॉर्ड विनिंग सिनेमैटोग्राफर वीरू सिंह कैमरा सभालेंगे और साउथ के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सत्या कश्यप म्यूजिक दे रहे हैं । एसोसिएट डायरेक्टर चित्रांश राज हैं।
सीरिज मैं बॉलीवुड के दिग्गज आर्टिस्ट काम करने वाले हैं। कई हिट फिल्म की शूटिंग करवा चुके मोनू राजावत इस सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। 1990 के दशक को दर्शाने के लिए अंशू जायसवाल कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे हैं । प्रोडक्सन मेनेजर सपना शर्मा के साथ पूरी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। इस सीरीज के माध्यम से लोकल आर्टिस्टों को भी मौका दिया जायेगा।
धर्मेन्द्र बघेल इस से पहले बॉलीवुड फिल्म पुल्लु का लेखन और निर्देशन कर चुके है। मुंबई मैं फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। मीटिंग मे गौरव धनगर एडवोकेट , निधि पाल एडवोकेट , मनीष बघेल , रवि यादव, विपिन धनगर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here