फतेहपुर हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल दंगल का आयोजन किया गया है। दंगल में फतेहपुर जिले के लमेहटा, बडागांव, नरैनापुर, उरौली,खटौली के आलवा , पंजाब, हरियाणा, प्रयागराज, बादा, , सहित अन्य जिलों से आएं दर्जनों से अधिक पहलवान अपने अपने दांव पेंच दिखाते हुए कुश्ती लड़ते रहे । दंगल में सैकड़ों गावों के लोगों ने पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद हुए। इसके अलावा मेले में दूरदराज आई महिलाएँ घरेलू समान की खरीददारी भी करतीं।

हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत औरई गाँव में एक नव युवा दंगल एवं दो दिवसीय मेला कमेटी की ओर से 25 वर्षों से मुडिया बाबा मंदिर में लगातार विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। दंगल, और मेला देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रहतीं। दंगल में नव युवा दंगल कमेटी के संचालन कर्ता सेवा सरन शुक्ला ने दंगल की शुरुआत फतेहपुर के राजू बडागांव के गुड्डू महोबा के मध्य कुश्ती शुरू किया गया। जिसमें राज बड़ा गाँव विजयी हुए। भद्दा नरैनापुर के गोलू चित्रकूट के बीच जमकर दांव पेंच दिखाते हुए भद्दा पहलवान विजयी हुए। पूर्व ग्राम प्रधान उदय पाल ने फतेहपुर महिला पहलवान खुशी एवं पिंकी गोरखपुर की दोनों महिला पहलवानों का हाथ मिलाकर शुरू करवाया। जहाँ एक ओर फतेहपुर की महिला पहलवान एवं गोरखपुर महिला पहलवान के बीच दोनों पहलवानों की कुश्ती काफी रोचक रहीं जिसमें फतेहपुर की महिलाओं पहलवान खुशी विजयी हुई। इसके अलावा ग्राम प्रधान दीपक दुबे ने फतेहपुर से श्रीराम लमेहटा और शैतान सिंह राजस्थान के बहुत जोरदार दांव पेंच दिखाते हुए एक दूसरे को जमकर पटखनी देते नजर आ रहें। काफी देर घमासान कुश्ती के श्रीराम लमेहटा फतेहपुर विजयी हुए। जहाँ तालियाँ को जोरदार बजा कर फतेहपुर के श्रीराम का स्वागत किया गया। 21 हजार रुपये ईनामी कुश्ती जीत कर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया।वही राजस्थान के शैतानी सिंह फतेहपुर की धरती पर हार का मुंह दिखना पड़ा।इसके अलावा लगभग पचास कुश्ती लड़ी गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक दुबे पूर्व ग्राम प्रधान उदयपाल दंगल मेला कमेटी के संचालक सेवा सरन शुक्ल अध्यक्ष मंदीप राजपूत, कोषाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत, एवं राकेश राजपूत, ब्रजेंद राजपूत, आकाश राजपूत, पिंटू, राजपूत, वीरेंद्र गौतम, संजय गौतम, राकेश दुब , रवि मिश्रा संचालन राजभवन मिश्रा ने दंगल में अपने डायलॉग बोलने से देर शाम तक दंगल में सैकड़ों की भीड़ मैहजूद रहीं।
अन्य जनप्रतिनिधियों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here