खखरेरू फतेहपुर , केपीएन टूर्नामेंट सीजन 10 का फाइनल मैच खागा आरडीसी बनाम कनपुरवा के बीच होने वाले दूधिया रोशनी ग्राउंड में हजारों संख्या की तादाद में लोग मौजूद रहे इस केपीएन फाइनल मैच में खागा आरडीसी बनाम कनपुरवा के बीच होने वाले फाइनल मैच में कनपुरवा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था खागा आरडीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 101 रन बनाकर 102 का टारगेट दिया था कनपुरवा की फील्डिंग सही न होने से हार का सामना करना पड़ा लेकिन जनता ने बताया कि खागा एक बड़ी टीम है और उसके सामने कनपुरवा टीम बहुत छोटी है इसलिए कनपुरवा को हार का सामना करना पड़ा खागा आरडीसी ने 24 रन में कनपुरवा को ऑल आउट कर दिया था खागा आरडीसी के बल्लेबाज कल्लू मैन आफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज रहे दर्शक भी कल्लू के फैन रहे कल्लू ने बताया कि केपीएन टूर्नामेंट सीजन वन से सीजन 10 वा है हमारा और कल्लू ने दोनों अंपायर इस्तेखार अहमद व सलमान का शुक्रिया अदा किया और बताया कि जब से हम इस केपीएन टूर्नामेंट में भाग लिए हैं हमेशा अंपायर का निर्णय सही रहा और साथ ही क्रिकेट की अध्यक्षता कर रहे मोनू खान का भी शुक्रिया अदा किया और कल्लू ने मोनू खान से वादा करते हुए कहा कि जब तक आप केपीएन टूर्नामेंट मैच करवाएंगे हमारी टीम आपके टूर्नामेंट में हमेशा भाग लेती रहेगी यह मेरा वादा और विश्वास है क्योंकि यहां ईमानदारी से टूर्नामेंट खेला जाता है खागा आरडीसी को फाइनल इनाम 12000 व मैन ऑफ द मैच सीरीज दिया गया हारी हुई टीम के कैप्टन गोलू को 5000 और साथ ही मैन ऑफ द सीरीज दिया गया केपीएन टूर्नामेंट की अध्यक्षता मोनू खान ने किया तथा इस टूर्नामेंट में सोहराब अहमद इस्तेखार अहमद जुबेर खान जानू मिर्जा खुर्शीद अहमद फिरदोस अहमद रिंकू भाई रुआब अली पूर्व प्रधान सहित हजारो लोग उपस्थित रहे/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here