खागा/फतेहपुर । ऐरायां ब्लॉक परिसर में स्थित पंचायत उद्योग कार्यालय में मंगलवार की बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय में रखे इन्वर्टर, बैट्रा एवं अन्य दस्तावेज को पार कर दिया है।
बताते चलें कि मंगलवार की सुबह जब ग्राम पंचायत अधिकारी/पंचायत उद्योग व्यवस्थापक बिपिन कुमार तिवारी जब अपने कार्यालय पंचायत उद्योग में पहुंचे तो देखा कि कार्यालय का दरवाजा बंद है और ताला गायब है जिसके उपरांत अंदर आकर देखा तो कार्यालय में लगा इन्वर्टर, बैट्रा एवं अन्य कुछ दस्तावेज गायब हैं। ताला टूटने एवं चोरी होने की जानकारी सबसे पहले खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को दिया जिसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी बिपिन तिवारी ने चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली खागा को दिया जिसकी संस्तुति खण्ड विकास अधिकारी ने भी किया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच – पड़ताल जारी कर दी है।