बस्ती। कप्तानगंज थाना अंतर्गत दुबौला चौकी पर शांति बैठक का आयोजन किया गया। शांति बैठक में चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि सभी प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत में सुरक्षा समिति को एक्टिवेट करें क्योंकि आने वाला समय त्योहारों का है, चुकी त्योहारों के साथ-साथ सर्दियां भी आ रही हैं ऐसे में चोरों का आतंक भी बढ़ जाता है इस स्थिति में यदि ग्राम सुरक्षा समिति पूरी तरीके से सतर्क रहेगी तो इससे ग्राम की सुरक्षा के साथ-साथ चोरी पर भी नियंत्रण बना रहेगा। चौकी प्रभारी दुबौला ने कहा कि हमने इसीलिए सारे प्रधान को आज बुलाए हैं कि अपनी ग्राम सुरक्षा समिति आप लोग एक्टिव करें और हम हमारे चौकी क्षेत्र के सभी प्रधानों से परिचित हो जाएं और जो आगामी त्यौहार है उस पर भी चर्चा हो जाए। उपस्थित प्रधानों से चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने पूछा कि कभी यहां किसी त्योहार में समस्या तो नहीं हुई? उन्होंने आगे कहा कि दुर्गा पूजा में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों से निवेदन है कि मानक के विरुद्ध डीजे बजाने वाले की कोई पैरवी नहीं करेगा। किसी भी मूर्ति में अगर मानक के विरुद्ध डीजे लगता है तो उस मूर्ति वाले के ऊपर भी विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि चुकीं आप लोग संभ्रांत जनप्रतिनिधि है जो भी कुछ विधिक कार्यवाही होगी आप ही हमारे सामने आएंगे। उन्होंने आगे बताया कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग ऊंचा डीजे पिकअप पर बांध लेते हैं और डीजे के ऊपर भी बैठ जाते हैं जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा ने किया बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ-साथ चौकी क्षेत्र के प्रधान सम्मिलित रहे जिसमें उमेश कुमार, गोविंद चौहान, सचिन्द्र कुमार, रुद्रनाथ पांडे, शिवलाल निषाद, वीरेंद्र कुमार, मनोज यादव, प्रभुनाथ, रामदुलारे, सोनू यादव, राजमणि पांडे, सूर्यमणि, महेश चौहान, गुलाम शाहिद, राहुल तिवारी, शिव प्रकाश आदि मौजूद रहे।