सिंगरौली: नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन जिला सिंगरौली के नेतृत्व में केन्द्रीय कर्मशाला जयंत में चलाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में 130 लोगों को चेकअप कराया गया।

नारी शक्ति के प्रयास से बसन्त मेडिसिटी हॉस्पिटल वाराणसी के डॉक्टरों का पांच सदस्यीय दल सिंगरौली आया और नारी शक्ति टीम के साथ मिलकर चेकअप कैंप लगाया।

हेल्थ चेकअप कैंप में यह सुविधाएं रही मौजूद

वाराणसी से आए डॉक्टरों के द्वारा मुख्य रूप से हड्डी रोग नाक कान गला रोग प्लास्टिक सर्जरी कैंसर विभाग कीमोथेरेपी इमिनोथेपेपी ऑपरेशन, न्यूरोलॉजी विभाग, ह्रदय रोग विभाग स्त्री एवं प्रसूति विभाग बाल रोग विभाग मेडिसिन विभाग जनरल सर्जरी वैसकुलर सर्जरी पेट रोग विभाग से जुड़े हुए बीमारियों का चेकअप किया मौजूद दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया एवं जो दवाइयां उपलब्ध नहीं थी उसे मेडिकल से लेने के लिए पर्ची दिया गया।

इस कार्यक्रम को कराने में नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन कि फाउंडर प्रेसिडेंट सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एडवोकेट डॉ नूपुर धमिजा के प्रयासों से पूरे देश में नारी एवं गरीब जनता के सहयोग हेतु संस्था के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित करने में सिंगरौली के जिलाध्यक्ष की रही महत्वपूर्ण भूमिका आपको बता दे सिंगरौली के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शशि पाल सिंह के नेतृत्व में यह पहला निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया इस चेकअप कैंप को सफल बनाने के लिए वाराणसी के डॉक्टरों से संपर्क कर उन्हें सिंगरौली आने का आमंत्रण दिया और नारी शक्ति के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में अवगत कराया नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन देश की सबसे बड़ी एनजीओ के रूप में जानी जाती है जिसमें महिलाओं के उत्पीड़न को लेकर कार्य किया जाता है।

इसके अलावा समाज में अन्य कई प्रकार से नारी शक्ति अपना योगदान देते आ रही है सिंगरौली जिला अध्यक्ष ने तय किया है नारी शक्ति एक नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में सिंगरौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अब से हर माह निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा जिससे गरीब परिवार के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारी शक्ति एक नई पहल सिंगरौली के जिला अध्यक्ष शशि पाल सिंह,लाइजनिंग ऑफिसर विनोद कुमार सिंह,मेन टीम मेम्बर पुरुषोत्तम कुमार,डॉक्टर हेमंत शर्मा MBBS MD,डॉक्टर संजय वर्मा, MBBS MD,डॉक्टर संतोष सिंह MD डॉक्टर सुरज, स्टाफ नर्स सुंमत मौर्या, ताज अंजूम, मंजू सिंह, रामविलास, सहयोगी स्टाफ पंकज मौर्या।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here