मेरे तीन लड़के और एक लड़की है ।बेटी सकुशल अपने परिवार के साथ रह रही हैं। लेकिन बड़ा बेटा अंकित दिवेदी और बहु सविता दिवेदी दोनो मिलकर मुझ पर झूठे आरोप लगाते है और मुझे कोट कचहरी के चक्कर लगवाते हैं और मुझ पर मानसिक और आर्थिक दबाव डालते है। और वे लोग मेरी बेटी और दमाद फसाने के लिए झूठे पत्र लिखकर डालते रहते है ।जबकि उनको मेरे रूपयो की कोई जरूरत नही है ये लोग मुझ पर दहेज का मुकदमा लगवा के मुझसे लाखो रुपए ले चुके हैं इसी कारण मेरी पत्नी का निधन हो गया है। लेकिन कनोनी करवाई न होने के कारण उनका मनोबल और भी बढ़ गया है इनकी हरकत से परेशान होकर मैने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे आलोक दिवेदी , अवधेस दिवेदी बेटी मीनाक्षी के नाम पर वसीयत कर दी है।इस बात से आग बबूला होकर मुझे और मेरे दामाद और बेटी को गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी ।और मेरे छूटे बेटे अवधेस के हाथ पाव तोड़ने और जान से मारने की धमकी दी तथा ये सब होने से पहले अंकित दिवेदी और बहु सविता दिवेदी को सजा दे और कनोनी करवाई करे ।