कोतवाली/फतेहपुर
आबुनगर चौराहे पे एक व्यक्ति जो दाहिने हाथ में एक झोला लिए उधर से आ रहा था। और जब आते हुए व्यक्ति को पुलिस दिखी दी तो वह भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस वालो ने उसे ट्रांसफार्मर के पास पकड़ लिया नाम पता पूछने से उसने अपना नाम दिलीप कुमार उम्र 24 वर्ष ग्राम आबुनगर थाना कोतवाली जिला फतेहपुर बताया। तो उसके दाहिने हाथ में एक बोतल दिखी ।जिसमे हल्के बददे रंग का तरल पदार्थ भरा था। जिसे लोगो को सुघाने से पता चला कि इसमें देशी शराब भरी है।उससे लाइसेंस मांगा गया तो उसके पास लाइसेंस नही था। उसे जुर्म धारा अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया। और उन बोतलो को सील कर लिया गया।