- भारत सरकार व भारतीय डाक विभाग के नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे डाक विभाग के मण्डलीय जिम्मेदार
- स्थानान्तरण के बावजूद कई जगहों पर रिलीव नहीं हो पा रहे कर्मचारी
बस्ती। भारतीय डाक विभाग भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण विभाग है जिसकी मजबूत पकड़ सुदूर ग्रामीणांचल तक है । जनपद स्तर पर भारतीय डाक विभाग का मण्डलीय कार्यालय रोडवेज बस स्टाप के बगल में स्थित है जहाँ से बस्ती सहित मंडल के दो और जिले सिद्धार्थ नगर व संतकबीर नगर नियंत्रित होते हैं । मण्डलीय कार्यालय के जिम्मेदार के दफ्तर का ताला दोपहर दो बजे ही बंद हो जाने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है ।
पूर्व में भारतीय डाक विभाग की पहचान एक विश्वसनीय एवं ईमानदार विभाग के रूप में की जाती थी परन्तु समय के बदलाव से विभाग में भी बदलाव आ गए और पूरा विभाग अव्यवस्थाओं की दौर से गुजर रहा है जिसका परिणाम है कि डाक विभाग के मण्डलीय जिम्मेदार के दफ्तर में दिन में दो बजे ही ताला लटक जा रहा है । मण्डल में कई कर्मचारी स्थानान्तरित होने के बाद भी अपना स्थान नहीं छोड़ रहे हैं परन्तु अधीक्षक को इस बात की तनिक सा भी फिकर नहीं है । सूत्रों की माने तो बस्ती में अधीक्षक के रूप में तैनाती से पहले की इन साहबान की कई फाइलें रन कर रही हैं और गले में पड़ा फंदा कभी भी कस सकता है ।