दीपक कुमार मिश्रा
आज दिनाँक 09/08/24 को मा. सी एम. के निर्देशों के पालन में राजकीय इंटर कॉलेज सिरौली गौसपुर, बाराबंकी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया! फेरी में शामिल छात्रों और अध्यापकों में अपार उत्साह देखने को मिला! छात्रों की यह फेरी भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए सी एच सी सिरौली गौसपुर से होते हुए पुनः कॉलेज वापस आ गयी! इस अवसर पर श्री अनंत यादव, प्रवीण यादव तथा समस्त पी .टी .ए स्टाफ मौजूद रहा!