संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।

बाराबंकी,। गनेशपुर की मालकिन ललिता किन्नर द्वारा क्षेत्र में गरीब महिलाओं को क्षेत्र में साड़ी बांट कर खूब बटोरी सुर्खियां गनेशपुर की मालकिन ललिता किन्नर का कहना है कि हमारे रेंज में जितना क्षेत्र रामनगर में आता है मैं अपने क्षेत्र में गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण करने के बाद मुझे बहुत खुशी मिली है। उन्होंने यह भी कहा की हमारे क्षेत्र के जजमान जितने भी हैं मैं सभी को आशीर्वाद देता हूं की उनका परिवार फर फुल्ली रहें। हमारे जजमानों से ही हमारी मर्यादा है मैं सदैव अपने जजमानों को आशीर्वाद देता रहूंगा। रामनगर कोतवाली क्षेत्र में जितना मेरा क्षेत्र आता है। मैं अपने क्षेत्र में घूम कर हर गरीब महिला की मदद करूंगा इससे पूर्व गररी पंचायत में गरीब लड़की की शादी में मैं पहुंच कर बाटी लोटा थाली साड़ी कन्या को ₹1100 आशीर्वाद देकर आई थी। इसके उपरांत अभी पूर्व में 15 अगस्त बनरकी प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों को पेंसिल रबर कॉपी बाती थी। क्षेत्र की जनता का कहना है की लखनऊ से जब से गणेशपुर मालकिन ललिता किन्नर हमारे क्षेत्र में आई है बहुत ही सराहनीय कार्य करती रहती है। और जनता ने यह भी बताया कि कथा भागवत, रामायण, हमारे किसी भी जजमान के वहां कार्य होता है तो मैं जाकर के जो मुझ से हो सकता है। मैं जरूर सहयोग करती हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here