फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर मैं कुआं की स्थिति ऐसे बनी हुई है की देखा जाए तो खतरे की जगह है जहां पर लोग सैकड़ो आदमी इस कुआं में पानी भरते नजर आते हैं लेकिन समस्या यह है कि इस कुएं में काफी नुकसान हुआ है लेकिन अभी तक इस कुआं का कोई संशोधन नहीं हुआ है यहां तक की नन्हे मुन्ने बच्चे एवं अन्य राहगीरों की काफी समस्या देखनी पड़ रही है बताते चले की इस कुएं में काफी सिपरस बाजी भी किए गए हैं लेकिन कोई सुने अभी तक नहीं हुई है यहां तक की लोग बाग किसी तरह से बांस बल्ली लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं काफी शिकायत तो करने के बाद अभी तक इस कुआं की कोई सुनवाई नहीं हुई है ऐसे में लोगों को काफी समस्या देखनी पड़ रही है और लोगों को खतरा भी बना रहता है पूरा पूरा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के मदद अलीपुर का बताया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here