बभनान, बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासिनी निशा पत्नी महेश निवासिनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि मंगलवार की रात अपने घर पर सो रही थीं करीब पौने एक बजे गांव के ही इन्द्रपती पत्नी बाबूलाल,आशीष मौर्य पुत्र बाबूलाल,संध्या मौर्य पुत्री बाबूलाल और सतीश मौर्य पुत्र बाबूलाल कुल्हाड़ी और बांकिया से प्रहार करने लगे। मारने पीटने के दौरान इन्द्रपती ने उसे पकड़ लिया बाद में आशीष मौर्य प्रहार करने लगा जिससे वह लहूलुहान हो गई किसी तरह शोर मचाने पर पड़ोस के लोग दौड़े तब उसकी जान बच पाई आरोपितों ने पुराने मुकदमे को सुलह करने का दबाव देकर जान-माल की धमकी दी और चले गए। सिर में गंभीर चोटें लगने से रक्तस्राव देख पड़ोसियों ने फौरन स्वास्थ्य 108 एम्बुलेंस और डायल पुलिस 112 को सूचना दी। महिला के परिजन रोजी-रोटी के जुगाड़ में बाहर रहते हैं उसकी बेटी एक महीने पूर्व अपने बूआ के घर गई है इस वक्त महिला घर पर अकेली है। उसे अकेला देख दबंगों ने ऐसा बर्ताव किया है । थानाध्यक्ष संजू यादव ने बताया है कि तहरीर मिली है आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here