संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।

                                                        मसौली, बाराबंकी। प्राथमिक स्तर की मान्यता लेकर नर्सरी से इंटर तक की कक्षाए संचालित करने वाले  वार्ड ऑफ एवन स्कूल देवकलिया के बगैर मान्यता प्राप्त कक्षाओ को सीज करते हुए विद्यालय संचालक से  स्पष्टीकरण मांगा है ।
बताते चले कि ग्राम देवकलिया मे वार्ड ऑफ एवन स्कूल का संचालन हो रहा हैं विद्यालय मे कक्षा 1 से कक्षा 5 तक की कक्षाए संचालित करने की मान्यता है लेकिन स्कूल संचालक द्वारा नर्सरी से इंटर तक की कक्षाए बगैर मान्यता प्राप्त संचालित कर रहे है बुधवार को विद्यालय निरीक्षण मे निकली खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं के बारे में विद्यालय प्रबंधतंत्र उच्च कक्षाओं की मान्यता के सम्बंध में कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं कर सके।जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली ने अवैध रूप से संचालित कक्षाओं को सीज कर स्पष्टीकरण मांगा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने बताया कि शासन के निर्देश पर विकास क्षेत्र में निजी विद्यालयों की जांच जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here