फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के बुधईपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे लाइन पार कर रही बृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बरमतपुर गाँव निवासी स्व. बैजनाथ की 75 वर्षीय पत्नी श्याम कली थानां क्षेत्र के बुधईपुर रेलवे क्रासिंग के समीप किसी काम से रेलवे लाइन पार कर रही थी। तभी अचानक ट्रेन आ गई और श्याम कली की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में लगी थी। वही शिनाख्त के बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे मृतिका के छोटे पुत्र राम चन्द्र ने बताया की माँ का दिमागी सन्तुलन ठीक नही था। वह 20 मार्च को अचानक घर से गायब हो गई थी। हम लोग उनकी काफी खोज बीन कर रहे थे। तभी जानकारी मिली की एक महिला की ट्रेन हादसे में मौत हो गई है। हम लोग थाने पहुंचे तो देखा ट्रेन हादसे में मरने वाली महिला का शव हमारी माँ श्याम कली का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here