लकी ड्रा मे लक्ष्य को साइकिल,शशांक को मिला गीजर
फतेहपुर।मलवा विकास खंड के अलीपुर गाँव स्थित वाणी इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में बच्चों ने प्रतिभाग किया।मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने किया।मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने स्टालो का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।लकी ड्रा मे 51 बच्चो ने प्रतिभाग किया।प्रथम पुरस्कार लक्ष्य सिंह कक्षा एक को रेंजर साइकिल,द्वितीय शशांक कक्षा छ: को गीजर,तृतीय एलकेजी की आकृति सिंह को पुरस्कृत किया गया।भेल पूरी,चाट बताशा,सेल्फी प्वाइंट एवं खेलो मे बच्चों ने बाल मेले का लुफ्त उठाया।डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह,प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार,देवेंदर कौर,डा.रामशरण सिंह,आलोक गौड़,लक्ष्मीचंद्र ओमर,एसएन कृष्णन,देवराज सिंह,ध्रुवेंद्र सिंह,मो.ताज,स्नेहा,आयशा,सुहेल सिद्धकी आदि रहे।