फतेहपुर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कवायद तेज कर दी है। हिस्ट्रीशीटरों पर नजर तिरछी करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने नया माइक्रोप्लान बनाया है। जिसे पुलिस की ठक ठक का नाम दिया जा रहा है। इसके तहत पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटरों के घर पहुंच कर दस्तक दे रही है। पड़ताल की जा रही हैं, कि हिस्ट्रीशीटर इन दिनों क्या कर रहे हैं। वह किस दल या प्रत्याशी के साथ जुड़े है। वह खुराफात करने का इरादा तो नहीं रखते। इसके लिए हिस्ट्रीशीटर के परिजनों व हिस्ट्रीशीटरों से गहनता के साथ पूछताछ कर डाटा जुटाया जा रहा है। चेेतावनी भी दी जा रही है कि यदि खुराफात की तो सख्त कार्रवाई होगी।
इसी क्रम में असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने सरकंडी, घाटमपुर, ऐझी, बेसडी, सुसवन, सरवल, ढराहरी, बुधरामऊ, असोथर इत्यादि कटरी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन करते हुए हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर परिजनों और हिस्ट्रीशीटरों से पड़ताल कर जानकारी जुटाते हुए चेतावनी दी।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने व सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न कार्रवाई की जा रही हैं। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी-तस्दीक कराना भी इसी का हिस्सा है। सभी हिस्ट्रीशीटरों के आचरण व गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस चेतावनी भी दे रही है।
दिन-रात हो रही ठक-ठक
हालांकि, अभी चुनाव की तिथि के कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। लेकिन पुलिस चुनाव से पहले सुरक्षा में कोई कसर-बाकी नहीं छोड़ना चाहती। इसके चलते ही हिस्ट्रीशीटर की निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटरों के घर पहुंच कर जानकारी एकत्र कर रहे है।
एक तीर से कई निशाने
एसपी ने चुनाव के मद्देेनजर बनाए माइक्रो प्लान से एक तीर से कई निशाने साधे है। एक तो हिस्ट्रीशीटर अपराधी की निगरानी हो रही है, दूसरे उस पर पुलिस का दबाव बन रहा है, कि वह चुनाव में छोटी सी हरकत भी न कर सके। वहीं, संदेश भी दे रहे है, कि चुनाव शांतिपूूर्ण कराने के लिए पुलिस अलर्ट है।