दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे गांवों कहारनपुरवा पासिन टेपरा कुर्मिन टेपरा भौंरीकोल बघौली तेलवारी इटहुवा पूरब करोनी सनांवा सिरौली गुंग कोठीडीहा बबुरी कुंडवा इत्यादि गांवों में बाढ की स्थिति का जायजा लेने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय अवधेश कुमार विकास मिश्रा, रामकरण अमरेश शुक्ला आदि पंहुचकर बाढ पीड़ित परिवारों को भोजन तथा बच्चों को विस्किट वितरित किया। तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने बताया कि बाढ की स्थिति से निपटने के लिए हमारे राजस्व कर्मी मुस्तैद हैं नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय बाढ पीड़ितों को भोजन समय से वितरित करने को लगाया गया है।