यश प्रताप सिंह
सिरौलीगौसपुर।जनपद न्यायाधीश दिनेश चन्द्र ने सपरिवार कुन्तेश्वरधाम किन्तूर बरोलिया स्थित पारिजात धाम एंव श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।
रविवार को जिला जज दिनेश चन्द्र सी जे एम सुधा सिंह आदि ने कुन्तेश्वरधाम किन्तूर, बरोलिया स्थित पारिजात धाम पारिजात वृक्ष एंव श्रीकोटवाधाम स्थित समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में सपरिवार दर्शन पूंजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।इस मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव उपनिरीक्षक सालिक राय शोभित मिश्रा दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।