फतेहपुर जिला बार एसोसिएशन के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन मुख्य चुनाव अधिकारी बाबू सिंह यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिला बार हाल में शांतिपूर्वक ढंग से नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर संतोष कुमारी शुक्ला एडवोकेट, विनोद कुमार सिंह सेंगर एडवोकेट एवं राकेश वर्मा एडवोकेट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही सचिव पद पर अशोक कुमार शुक्ला एडवोकेट, देवव्रत अग्निहोत्री एडवोकेट व वचानी लाल एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही 52 नामांकन फार्म बिक्री किए गए वही 3 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से चलेगी। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए वही महामंत्री पद के प्रत्याशी अशोक कुमार शुक्ला लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व महामंत्री आशीष गौड़,पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंह उर्फ जालिम, धर्मेंद्र मिश्रा, विजय शंकर शुक्ला,शरद तिवारी, शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे तो वही अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संतोष कुमारी शुक्ला तमाम महिला अधिवक्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची। इसके साथ ही आदर्श अधिवक्ता समाज के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह सेंगर एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी देवव्रत अग्निहोत्री ने भी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष हंसराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, मणिप्रकाश दुबे सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।वहीं सर्व समाज के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश वर्मा तथा महामंत्री पद के प्रत्याशी बचानी लाल के साथ अधिवक्ता बलि राज उमराव, विनीत श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, विवेक उमराव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के मद्देनजर दीवानी परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर ढोल ताशा से गूंजता रहा और तमाम अधिवक्ता अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में माहौल बनाते देखे गए। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।5

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here