राम कान्हा ऑनलाइन सेंटर बड़ाहार पर चल रहा खुलेआम लूट का खेल से परेशान क्षेत्रवासी!
फतेहपुर
जनपद में चर्चा है जनसेवा केंद्र आधार कार्ड वसूली के केंद्र बनते जा रहे हैं और मनचाही वसूली कर रहे हैं। लोगों के आधार कार्ड निशुल्क बनाने की बजाय 300से500 व इससे अधिक मन चाहे रुपए लेकर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। वहीं नाम,पता,मोबाइल नम्बर आदि संशोधित कराने की निर्धारित रकम से कई गुने रुपयों की वसूली की जा रही है। वैसे तो जनपद में कई जनसेवा केंद्र इस मामले में चर्चित रहे हैं, पर औंग थाना क्षेत्र के ठा० हर्ष प्रताप सिंह इंटर कॉलेज बड़ाहार के पास स्थित राम कान्हा ऑनलाइन सेंटर में फर्जीवाड़े से आधार बनाने वाले कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो कि इस सेंटर में हो रही खुलेआम लूट को बयां कर रहा है। इस सेंटर के बारे में पहले भी चर्चा रही है और नए आधार कार्ड बनवाने के लिए इस केंद्र में खड़े एक व्यक्ति द्वारा 300 से 500 रुपये लिए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
प्रभात द्विवेदी