भव्य रूप से निकाली गई रथ यात्रा।

संविधान रक्षक जिला संवाददाता
बाराबंकी।

बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत लकड़ मंडी बहराम घाट में विश्वकर्मा समिति लकड़ मंडी द्वारा हर्ष और उल्लास एवम भावपूर्ण रूप से भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई जयंती के उपलक्ष में लकड़मंडी गणेशपुर से होते हुए गणेशपुर मोड़ तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में भगवान विश्वकर्मा की जय जयकार करते हुए लोग मौजूद रहे और श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा समिति लकड़मंडी बहराम घाट गणेशपुर के अध्यक्ष रत्नेश शर्मा रूपक जैन प्रकाश धीमान गिरीश चंद्र शर्मा अशोक शर्मा लोक कुमार शर्मा अमरीश पांचाल अनिल शर्मा अकरम सुनील राजपूत शिवराम कल राजा राम यादव लालू ओम प्रकाश लालता विश्वकर्मा प्रहलाद मुरारी दादा रामपाल पूर्व प्रधान गणेशपुर शिवराम जी गुप्ता रामचंद्र हकीम राजू कनौजिया,थाना प्रभारी रत्नेश पांडे अपने सुरक्षा व्यवस्था में दल बल समेत मौजूद रहे ।सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here