खागा/फतेहपुर

छेड़खानी करने वाले युवकों के बजाए घायल भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
15/5/022
सत्ता की हनक और पैसों के बल पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही।

सी ओ ऑफिस पहुंची
छेड़खानी का शिकार हुई बालिका
घटना किशनपुर थाना अंतर्गत एकडला का पुरवा गांव की है
जहां पर उक्त बालिका अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी पड़ोस के रहने वाले राकेश सोनकर धर्मेंद्र वीरेंद्र दिनेश मुकेश बऊआ आदि लोग दरवाजे पर आकर बालिका से छेड़छाड़ करने लगे तथा उसके गालों को छूने लगे जिसका विरोध करने निकले उसके भाई को सभी लोगों ने मिलकर इतना पीटा की युवक बुरी तरह से घायल हो गया 100 नंबर को सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को ही थाने में बैठा लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा कर डाली वहीं घायल युवक इलाज के लिए कराता रहा लेकिन पुलिस ने अपने रवैए के अनुसार उस घायल युवक को कोई डॉक्टरी उपलब्ध नहीं कराई जिस की फरियाद लेकर उसकी मां ममता देवी तथा छेड़खानी का शिकार हुई लड़की खागा सीओ से मिलने के लिए पहुंची
जो अपने भाई के लिए अपने लिए न्याय चाहती है क्या छेड़खानी की शिकार हुई बालिका को न्याय मिल पाएगा या पुलिस इसी तरह से अपने मनमाने रवैए पर कायम रहेगी क्या घायल युवक को अस्पताल इलाज के लिए भेजा जाएगा क्या उन छेड़खानी करने वाले लोगों को पुलिस कानून के तहत जेल भेज पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा यह बहुत ही शर्मनाक करतूत किशनपुर पुलिस के द्वारा सामने आई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here