फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील के डुंडरा गांव में एक किसान को खेतो की जुताई करते वक्त एक अद्भुत व प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति मिली जो हजारों साल पुरानी बतायी ज रही है, गांव वालो की माने तो आध्यात्मिक और धार्मिक नगरी है गांव में गौरी शंकर बाबा का मंदिर है जो बहुत चमत्कारी है लोगो का मानना है की यहा बाबा गौरी शंकर के दरबार पर आने पर पीलिया और सूखा रोग ठीक हो जाता है आस पास के गांव के लोग यहा आते है यही से लगभग 40-50मीटर की दूरी पर झारखंडी बाबा का बहुत पुराना टीला है
लोगो की माने तो इस गांव में कई रहस्य छीपे हुऐ यहा देवी देवताओं की लडाई य युद्ध के कई चिंह य निशान मौजूद है जो आश्चर्यजनक व रहस्य है लेकिन इतनी पुरानी मूर्ती मिलना वास्तव में अद्भुत है।
प्रभात द्विवेदी
क्राइम ब्यूरो फतेहपुर