“
वेद प्रकाश फतेहपुर ब्यूरो चीफ (सविधान रक्षक समाचार पत्र)
✍🏿 गत दिवस बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जाफराबाद बाईपास के पास एक बगीचे में हत्यायुक्त किशोरी अक्सरा के पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को आक्रोशित परिजनों ने कोतवाली में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।12 घंटे के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी की पुलिस के सामने परिजनों की मांग।उप जिलाधिकारी अर्चना अग्निहोत्री,क्षेत्राधिकारी वीर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके में मौजूद।परिजनों को समझाने का प्रयास जारी।