खागा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के मौजूद
खागा तहसील नगर पंचायत खागा, ऐराया, मोहम्मदपुर गौती, धाता,सहित अन्य गाँवों के आलवा किशनपुर-अल्लाह के अन्तिम दूत एवं इस्लाम धर्म के प्रचारक मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर ईद मिलादुन्नबी पर्व पर इस्लाम धर्म के मानने वालों ने हर्षोल्लास के साथ ही सोमवार किशुनपुर कस्बे में जुलूसे मोहम्मदी निकालकर जन्मदिवस की खुशियां मनाईं। जुलूस में नारे तकबीर एवं नारये रिसालत,या रसूल अल्लाह की सदाओं से क्षेत्र गूंजता रहा । इस मौके पास सुरक्षा व्यवस्था में खागा एसडीएम अजय कुमार पांडेय खागा सीओ बृजमोहन राय व किशनपुर पुलिस मौजूद रही