संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से शनिवार की दोपहर को फ्लैग मार्च किया गया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण रॉय और असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने जवानों के साथ मिलकर नगर पंचायत असोथर में फ्लैग मार्च किया।
इसमें जिलाधिकारी सी इंदुमती व एसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण रॉय एवं असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य सहित पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों ने थाना क्षेत्र के प्रताप नगर, खलवा मंडी, बस स्टॉप, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, मुस्लिम टोला, हवेली, गढ़ी, मोटे महादेव इत्यादि स्थानों में फ्लैग मार्च किया।
इसके माध्यम से पुलिस द्वारा अपराधियों व अपराधिक व उपद्रवी तत्वों को लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक कृत्य में संलिप्त नहीं होने एवं किसी प्रकार के अपराध को बढ़ावा नहीं देने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। क्षेत्राधिकारी थरियांव अरुण कुमार रॉय ने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए मुस्तैद और सदैव तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here