अयोध्या
अयोध्या जनपद से 77 उपनिरीक्षकों को गैर जनपद में 14 जून 2024 को पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या के आदेशानुसार गैर जनपद में स्थानांतरित किया गया था लेकिन आलाकमान मौन व्रत पर दिख रहा है। बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस विभाग में तैनात जवान आलाकमान का आदेश नहीं मान रहे हैं तो जनता की फरियाद कैसे सुनते होंगे।
बताते चलें कि अयोध्या जनपद में 77 उपनिरीक्षक एक जनपद में 6 साल की तैनाती की समय सीमा को लांघ चुके हैं और करीब डेढ़ माह पूर्व गैर जनपद स्थानांतरण का आदेश भी पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या ने जारी किया था और 20 जुलाई 2024 को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने अनुपालन का आदेश भी जारी कर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र अयोध्या, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आदि, समस्त क्षेत्राधिकारी अयोध्या, समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना व प्रतिसार निरीक्षक अयोध्या, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अयोध्या, प्रभारी सेल, लिपिक आदि को प्रतियां भी भेज दिया है। किंतु अभी तक किसी भी उपनिरीक्षक ने पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश का अनुपालन नहीं किया है जो जहां थे वहीं चुंबक की तरह चिपके हैं। न जाने किस प्रलोभन में रवानगी नहीं की जा रही है। फिलहाल यूं समझिए कि पुलिस विभाग भी रामभरोसे ही चल रहा है क्योंकि आलाधिकारियों का आदेश न मानना जवानों के साथ साथ आलाधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा करता है देखना है खबर चलने के पास आला अधिकारियों के आदेश को मानते हैं या फिर ऐसे ही राम भरोसे चलता रहेगा।