बस्ती। राजस्व वसूली से जुड़े समस्त अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उक्त निर्देश कलेक्टेªट सभागार में वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्यो, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया। उन्होने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से ले और विशेष रूचि ले कर वसूली करके लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।
उन्होने स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, सम्भागीय परिवहन, विद्युत, मण्डी, खाद्य सुरक्षा, श्रम, वाणिज्य कर सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालय में लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए नियमानुसार तेजी से निस्तारण किया जाय।
बैठक के दौरान एडीएम प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, विनोद कुमार, आशुतोष तिवारी, मनोज प्रकाश, एआरटीओ पंकज कुमार, आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, डीएफओ जयप्रकाश, अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here