इस दौरान तहसील प्रमुख डॉ गजेंद्र उबारन गिरी जी ने कहा राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती पर पूरा देश विश्व को भारतीय संस्कृति की उत्कृष्टता का दर्शन कराने वाले इस महान संत को नमन कर रहा है। स्वामी विवेकानंद ने वेदांत और योग पर भारतीय दर्शन से पश्चिमी दुनिया का परिचय कराया। वे युवा शक्ति को राष्ट्रनिर्माण का आधार मानते थे। उनके विचारों ने युवाओं के चरित्रनिर्माण और उनमें राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने में अहम भूमिका निभाई।

नगर अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश जी ने बताया 1893 में अमेरिका के शिकागो में हुए विश्‍व धार्मिक सम्‍मेलन में उन्‍होंने जब भारत और हिंदुत्‍व का प्रतिनिधित्‍व किया तो उनके विचारों से पूरी दुनिया उनकी ओर आकर्षित हुई। वेदांत और योग को पश्चिमी संस्कृति में प्रचलित करने में उन्होंने बेहद अहम योगदान दिया।

इस दौरान जिला संयोजक सौरभ शुक्ला जी ने कहा साथियों, आज युवा दिवस के मौके पर हम सभी न सिर्फ उन्हें याद कर श्रद्धांजिल दें, बल्कि हम उनके दिए ज्ञान, बातों, सीखों व चरित्र के एक छोटे से हिस्से को अपने जीवन में भी उतारें। ‘उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए’। जोश से भर देने वाली ये पंक्ति स्वामी विवेकानंद जी की ही हैं। स्वामी जी वो शख्सियत हैं जिससे आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के करोड़ों युवा जीवन जीने की सीख लेते हैं। उनके प्रेरणादायी व जोशीले विचार युवाओं में जोश फूंकने का काम करते हैं और आगे भी शताब्दियों तक करते रहेंगे।

इस अवसर पर तहसील संयोजक अनूप सिंह, नगर उपाध्यक्ष डॉ राम प्रकाश वर्मा जी, सौरभ मिश्रा, विकास चौरसिया, बृजेश चौधरी, रंजीत निषाद, अनुपम उपाध्याय, अंकुश त्रिपाठी, राकेश यादव, अमित चौरसिया, लवकुश, बृजेश सिंह, अखिलेश चौसरिया, शिवम, शनि सहित आदि लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here