इगलास/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी रुकसाना निवास कजरौट थाना इगलास अलीगढ़ की रहने वाली हूं मेरी पुत्री जो नौसीन उम्र करीब 16 वर्ष की है लगभग दोपहर 1:00 बजे हमारे गांव का लड़का तालिब निवास कजरौट मेरी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया तालिब की उम्र 20 वर्ष है तालिब शादीशुदा है काफी तलाश किया परंतु नहीं मिली मैं आज रिपोर्ट लिखवाने थाने आई हूं रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्यवाही करें। तथा मरे बेटी को जल्द से जल्द ढूंढे