- ग्राम पंचायत में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से जगह – जगह है जल जमाव
- जल जमाव ग्रामीणों के लिए बना मुसीबत
गौर, बस्ती। विकासखंड गौर के ग्राम पंचायत करनपुर मे यहां पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। गांव के मुख्य मार्ग से ग्रामीण स्कूल,मस्जिद,कब्रिस्तान, तक जाते हैं, लेकिन इस मार्ग में नाली निर्माण न होने से लोगों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्राम पंचायत करनपुर के यहां पर स्वच्छता के लिए भारी भरकम बजट आने के साथ साथ सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन गांव की हालत देखकर नहीं लगता कि जिम्मेदार सफाई को लेकर संजीदा है। गांव की मुख्य सड़क के किनारे नाली निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों के घरों से निकला बारिश व गंदा पानी सीधे सड़क पर आता है। इससे सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ भरा रहता है।
साथ ही दूसरी तरफ गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। ऐसा नहीं है कि मात्र गांव की एक सड़क पर ही नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। बल्कि गांव की अनेक ऐसी सड़क हैं जहां कि नाली नहीं बनाई गई हैं.
यहां जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से घरों का निकला गंदा पानी सड़कों पर बहता है। मजबूरी में लोग गंदे पानी से होकर आते जाते हैं। घरों से निकलने वाले लोगों के कपड़ों में कीचड़ लग रहा है और कई बार लोग कीचड़ में गिरकर चोटिल भी हो जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत करनपुर मे नाली और सडक को लेकर निर्माण कार्य बाधित है और गन्दे पानी के जमे जमाये जमावाणे से सक्रमक बीमारी फैल रही है जिससे ग्रामीण आक्रोशित है और नाली निर्माण को लेकर के पूर्व प्रधान पर अतिक्रमण करने और नाली निर्माण मे बाधा डालने का लगाया है आरोप।
उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का कैसे होगा सपना पूरा जब प्रधान की नही सुन रहा हरैया तहसील व जिला प्रशासन पिछले लगभग 7 महीने से
गांव के हित मे नाली निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान काट रहे तहसील व जिला कार्यालय का चक्कर गंदगी के अंबार से होकर जाने को मजबूर विकासखंड गौर के करनपुर गांव के लोग। जब ग्राम प्रधान की नहीं हो रही कोई सुनवाई तो आम जनता का क्या होगा हाल।
आखिर क्यों नहीं तहसील व जिले स्तर पर हो रही एक ग्राम प्रधान की सुनवाई । तहसील से नही सुनवाई होने पर ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से 4 सितम्बर 2024 को लगाई न्याय की गुहार।
ग्राम प्रधान कहा कि तहसील स्तर से नाली निर्माण के लिए कई बार हो चुकी है राजस्व व पुलिस टीम द्वारा पैमाईश किया गया। लेकिन गांव ही पूर्व प्रधान नाली निर्माण में बन रहे बाधा नही करने दे रहे नाली निर्माण का कार्य। उल्टा बंजर जमीन पर पूर्व प्रधान द्वारा किया गया है अवैध कब्जा। शिकायत के बाद नही किया गया कब्जा खाली।
प्रधान की शिकायत पर राजस्व टीम गांव में पैमाईश कर नाली निर्माण के लिए बंजर जमीन की पहचान की, लेकिन पूर्व प्रधान व ग्रामीणों के विरोध के चलते नाली निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
ग्राम प्रधान मोहम्मद इसरार ने बताया कि इस मामले को कई बार एसडीएम हरैया को अवगत कराया गया, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई।